इस एपिसोड में सुनिए दो भाईयों की कहानी, जो एक ही परिवार में रहते हुए भी पैसे के मामले में बिलकुल अलग-अलग होते हैं। एक भाई खर्चीला है और दूसरा बहुत ही कंजूस। जानिए कैसे उनके माता-पिता एक संत के पास जाते हैं और संत के अनूठे तरीके से दोनों को समझाने की कोशिश करते हैं। क्या वास्तव में पैसा खर्च करने का सही तरीका है? इस कहानी में जानें उन सबक को जो आपको भी अपनी जिंदगी में काम आ सकते हैं। अगर आपको यह कहानी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और हमारे चैनल Fever Stories को सब्सक्राइब करना न भूलें। #FamilyDrama #FeverStories #HindiPodcast #HinglishStories #LifeLessons #Storytelling #PodcastLife
In this episode, you will find out why an excess of everything is bad.