"जुनून की ताकत: मुश्किलों से मत हारो" क्या आप जानते हैं कि लियोनल मेसी ने बचपन में कितनी मुश्किलों का सामना किया था? अर्जेंटीना में पैदा हुआ यह छोटा बच्चा, जिसने अपने सपनों को पाने के लिए हर रोज अपने पैरों में इंजेक्शन लगाए, आज फुटबॉल की दुनिया का चमकता सितारा है। इस एपिसोड में सुनिए कैसे एक साधारण बच्चे ने अपनी मेहनत और जुनून से इतिहास रच दिया, 2005 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला और 2012 में गिनिस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। अगर आपको ये प्रेरणादायक कहानी पसंद आई हो, तो इसे जरूर शेयर करें और हमारे चैनल Fever Stories को सब्सक्राइब करना न भूलें। #FeverStories #LionelMessi #InspirationalStory #HindiPodcast #Storytelling #FootballJourney #PodcastLife
In this episode, you will find out how perseverance takes you a long way in life. Listen to what makes Lionel Messi’s so special.