क्या आपने कभी सोचा है कि जब हमें कोई नहीं देख रहा होता, तब भी हमारी हर हरकत को कोई देख रहा होता है? इस एपिसोड में सुनिए एक अमीर सेट की कहानी, जिसने मंदिर बनवाने का फैसला किया। लेकिन जब मूर्ति में एक छोटा सा दोष निकला, तो शिल्पकार के जवाब ने सेट जी को खुद की गलतियों का एहसास दिलाया। यह कहानी आपको ये समझाएगी कि सही और गलत की पहचान करना कितना ज़रूरी है, चाहे कोई देखे या न देखे। अगर आपको यह कहानी पसंद आई हो, तो इसे जरूर शेयर करें और हमारे चैनल Fever Stories को सब्सक्राइब करना न भूलें। #MoralStory #FeverStories #HindiPodcast #HinglishStories #IndianFolklore #Storytelling #ShortStories #PodcastLife
In this episode, you will find out how important it is to introspect and reflect. You are your best judge!